नीमच । प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले 1 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नीमच आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की माने तो टिकट, लोकप्रियता और स्थानीय को उम्मीदवार बनाया जावेगा। जिले के टिकट दावेदारों में शामिल शहर का कमल चौक, टैगोर मार्ग कमलनाथ और उनके समर्थन के पोस्ट को लेकर पट गए है। हर बड़ा कार्यकर्ता स्वयं को दावेदार मानकर उपस्थिति दर्ज करवा रहा है।
चुनाव के पूर्व अभी तीनों विधानसभा में कोई टिकट तय नहीं हुए हैं। उसके पूर्व ही दावेदारों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। शहर में कांग्रेस के तरुण बाहेती ,उमराव सिह गुर्जर सहित अन्य दावेदार भी पोस्टर वार की तैयारी कर रहे हैं। 1 सितंबर को नीमच के दशहरा मैदान में सभा की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जिले भर में सभा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। स्टेज और डोम का काम प्रारंभ हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यकतार्ओं में जोश भरने आ रहे। इसके बाद तीनों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी प्रारंभ हो जाएगी।