ट्रांसफार्मरों से 42 हजार 650 रुपये का आईल चोरी

मन्दसौर । जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के पनवाड़ी साठखेड़ा खजूरी रूण्डा से अज्ञात बदमाशों के द्वारा एमपीईबी के ट्रांसफार्मर से 711 लीटर आईल कीमत 42 हजार 650 रुपये का चोरी कर ले गये। पुलिस के अनुसार शनिवार को गरोठ थाने पर इस घटना की रिपोर्ट फरियादी रविन्द्र पिता राधेलाल निवासी एमपीईबी कॉलोनी गरोठ ने की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

Author: Dainik Awantika