अक्टूबर माह से बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले जाऐंगे-विधायक सिसोदिया

मन्दसौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर जिले की 2 लाख 56 हजार 409 लाड़ली बहनों के खातों में सीधे सिंगल क्लिक से 6 करोड़ 41 लाख 2 हजार रुपए की राशि का वितरण किया। भोपाल से प्रसारित लाइव प्रसारण कार्यक्रम को जिले के सभी 955 ग्राम एवं 190 वार्डों में देखा और सुना गया। सभी स्थानों पर देखने के लिए लाइव एलईडी की व्यवस्था भी की गई।विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया नगर पालिका सभागार से लाड़ली बहन योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विधायक सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को अमूल्य उपहार दिया है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मील का पत्थर साबित हो रही उन्होंने कहा की आयुष्मान योजना के लाभ से हर पात्र व्यक्ति हर साल 5 लाख का इलाज फ्री करवा सकता है। इसके अलावा संबंल योजना भी हितकारी योजना है। अक्टूबर माह से बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले जाऐंगे।

You may have missed