हड्डी रोगों से बचना है तो नियमित व्यायाम करे- सीनियर सर्जन डॉ. मनु लायंस डायनेमिक के शिविर में 320 मरीज हुए लाभान्वित
मन्दसौर । लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा चेलावत हॉस्पिटल में नि:शुल्क हड्डी, जोड़ व स्पाईन रोग शिविर का आयोजन किया गया। जहां शैल्वी हॉस्पिटल इंदौर के सीनियर कंसलटेंट एण्ड जाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अभिषेक मनु ने सेवाएं दी। इस शिविर में 320 मरीजों का उपचार किया गया तथा चयनित रोगियों की रियायती दर पर जांच भी की गई।डॉ. अभिषेक मनु ने इस अवसर पर कहा कि जीवनशैली और खानपान में बदलाव के कारण कम उम्र में ही बच्चों और युवाओं को हड्डी रोग होने लगे हैं। इसका कारण है कि युवा घंटों तक एक जैसे बैठकर काम करते रहते हैं। इस कारण उन्हें कमर दर्द, गर्दन दर्द आदि होने लगता है। हड्डी रोगों से बचना है तो नियमित व्यायाम करें व पौष्टिक आहार लें। क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि लायंस क्लब डायनेमिक स्वास्थ्य को लेकर निरंतर शिविर आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर क्लब की सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, चित्रा मण्डलोई, ललिता मेहता, चीना अग्रवाल, नीलम जैसवानी, ज्योति भाचावत, नीता छापरवाल, सपना पमनानी आदि सदस्याएं भी उपस्थित रही।