मन्दसौर में पीसा हुआ डोड़ाचूरा व अफीम जप्त, आरोपी गिरफ्तार

मन्दसौर । जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ रोड़ आकली फंटा मल्हारगढ़ पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ पीसा हुआ डोड़ाचूरा दो किलोग्राम व मादक पदार्थ अफीम 500 ग्राम जप्त किया। इसकी कीमत 55 हजार रू. बताई गई है। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में आरोपी घनश्याम पिता तुलसीदास धाकड़ निवासी ऐरा थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मल्हारगढ़ थाने पर एनडीपीएस एक्ट 8/18-15 में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा आरोपी से जप्त अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Author: Dainik Awantika