सुसनेर ग्राम खेराना में जहरीले जानवर के काटने से 9 वर्षीय बालिका की मौत

सुसनेर के ग्राम खेराना में मंगलवार की देर शाम को जहरीले जानवर के काट लेने से एक बालिका की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक राधा पिता गोरधन सिंह सोंधिया उम्र 9 वर्ष निवासी खेराना अपने घर पर खेल रही रही तभी अचानक जहरीले जानवर ने काट लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ पर बुधवार की सुबह डॉ वैभव भावसार के द्वारा शव का पीएम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Author: Dainik Awantika