बड़नगर : श्रावण मास की अंतिम सामूहिक झाकियों को लेकर बैठक संपन्न झांकी मार्ग के गड्ढे भरना, वृक्षों की टहनियां हटाना एवं विद्युत पोल दुरुस्त करने पर चर्चा

बड़नगर ।  श्रावण मास की अंतिम सामुहिक झाकियो का चल समारोह प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष 4 सितंबर को नगर मे निकाला जावेगा। उक्त कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु गणमान्य नागरिको, सवारी मण्डलो की एक बैठक का आयोजन नगर पालिका सभागृह मे शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या की अध्यक्षता, विधायक मुरली मोरवाल तथा अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया की उपस्थिति मे आयोजित की गई। जिसमे सवारी मार्ग पर पर्याप्त लाईट की व्यवस्था करना, सवारी मार्गो की सफाई व्यवस्था, पेजयल व्यवस्था, मार्गो से निमार्णाधीन भवनो के मटेरियल
हटाना, आवारा पशुओं का पकडवाना, वृक्ष की डालिया कटवाना, समारोह के समय
आवारा पशु सवारी मार्ग में न आवे इस हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना, सवारी मार्ग के गढ्ढे भरवाना एवं निमार्णाधीन मार्ग से मटेरियल हटाना, समारोह के समय एवं 03 दिवस पूर्व विद्युत सप्लाय सतत चालु रखा जाना एवं विद्युत प्लग उतारे जाना,सवारी मार्गो पर फोर व्हीलर, टू-व्हीलर वाहन पूर्णत: प्रतिबंध रखा जावे, मंडल एवं अखाडो को निर्धारित समय पर बढाना आदि व्यवस्थाओं के के संबंध मे उपस्थित समस्त विभागो के अधिकारियो को सुचारू व्यवस्था के संबंध मे दिशा निर्देष प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त चारो मंडलो को जिसमें सर्वप्रथम त्रयंम्बकेष्वर मित्र की सवारी रात्रि 12.00 बजे, बुद्वेष्वर मित्र मंडल की सवारी रात्रि 1.00 बजे, सोमेष्वर मित्र मंडल की सवारी रात्रि 2.00 बजे एवं मंगलनाथ मित्र मंडल की सवारी रात्रि 3.00 बजे तक सिकंदर मार्केट से आगे बढाये जाने हेतु निवेदन किया गया। उक्त बैठक मे सवारी एवम अखाड़ों मंडल के प्रमुख, जनप्रतिनिधि, पार्षद, पत्रकार, गणमान्यजन, समस्त विभागो के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed