ब्यावरा : अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस, राजस्व एवं आबकारी विभाग की सयुंक्त कार्रवाई
7 महिला आरोपियों के कब्जे से 1 लाख से अधिक की 540 लीटर हाथ भट्टी कच्ची अवैध शराब जप्त
ब्यावरा । राजगढ़ जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब की तस्करी, सप्लाई करने वाले व जहरीली शराब के विनिर्माण करने वाले शराब माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की। करनवास थाना अंतर्गत ग्राम दूधी कंजर डेरा, ब्यावरा देहात थाना के कटारिया खेड़ी व थाना ब्यावरा शहर में विभिन्न स्थलों पर एसडीओपी नेहा गौर, सिटी ब्यावरा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश अवस्थी, करनवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोविंदसिंह मीणा, देहात ब्यावरा थाना प्रभारी मुकेश गौड़, आबकारी उपनिरीक्षक संदीप कुमार लोहानी, जिले के पुलिस, राजस्व व आबकारी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दूधी व कटारिया खेड़ी कंजर ग्रामों में अवैध शराब पकड़ने के लिए दबिश दी।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज, जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेम्रवाल, एडीएम शिवप्रसाद मंडराह, ब्यावरा एसडीएम मोहिनी शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी लखनलाल ठाकुर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, राजस्व अमला, रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला सहित जिले का आबकारी अमला एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी सहित रक्षित केंद्र व थानों के बल ने अवैध ठिकानो से 4310 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व देशी, अंग्रेजी व बियर मदिरा 1366 लीटर, गुड़ लाहन 67 हजार लीटर तथा बड़े फ्रीजर 2 नग जप्त कर शराब बनाने एवं बेचने के कई ठिकानों को जमींदोज किया।
एक अन्य समाचार के अनुसार सिटी थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में अजनार नदी के किनारे गंगा मन्दिर के पास मछली मार्केट में कुछ महिलाएं सामूहिक रूप से हाथभट्टी की बनी कच्ची शराब अवैध रूप से रखकर बेच रही थी। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम तैयार कर दविश दी जिसमें पुलिस टीम के द्वारा महिला अधिकारी एवं महिला कर्मचारियों की उपस्थिति में मछली मार्केट से आरोपी सीमा कंजर, लाड़बाई कंजर, अशोक रानी कंजर, ममता कंजर, धनवंती कंजर, दिव्या छारी एवं संतोषबाई गुदेन निवासी ग्राम दूधी थाना करनवास को गिरफ्तार कर कब्जे से प्रथक प्रथक कुल 540 लीटर हाथ भट्टी कच्ची अवैध शराब कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए की जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी महिला आरोपियों के विरुद्ध अपराध आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में दिए।