मुख्यमंत्री का 2 सितंबर को बड़नगर दौरा प्रस्तावित कलेक्टर ने सभा स्थल , जन दर्शन मार्ग एवं हेलीपैड का निरीक्षण किया
बड़नगर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 2 सितंबर को बड़नगर दौरा प्रस्तावित है। वे यहां पर जनदर्शन (रोड शो) एवं लाड़ली बहनाश्री सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान के प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बड़नगर आकर सभा स्थल, प्रस्तावित हेलीपैड एवं जनदर्शन रुट का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की व कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी स्थित सभा स्थल की पर्याप्त साफ-सफाई करने, पांडाल तैयार करने एवं वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर व्यवस्थित पार्किंग करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निरीक्षण के उपरांत नगर पालिका के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की इसके बाद अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक तैयारी के लिए दिशा निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय देव शर्मा, एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी नितेश भार्गव, एसडीएम शिवानी तरेटिया, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी प्रदीप पाल, पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई, मुकेश पंड्या, जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या, भाजपा जिला महामंत्री गणपत डाबी, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, तेजसिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष श्याम शर्मा, महामंत्री अजय दोराया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।