घोंसला : नवागत थाना प्रभारी का प्रेस क्लब ने किया स्वागत

घोंसला । पत्रकारों ने नवागत थाना प्रभारी का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना प्रमुख लक्ष्य है, आप अच्छे कार्यों में पुलिस का सहयोग करें। घोंसला से गलत कामों का माहौल दूर करना और क्षेत्र में अमन, शांति स्थापित करना प्राथमिकता है। इस अवसर पर कलमकार दिनेश वर्मा, दिनेश डाबी, कपिल वर्मा,किशोर कुमावत, कुणाल कुमावरात, डा. रघुवीर सिंह, प्रदीप पांचाल, राहुल कुमावत, शुभम जैन हेमन्त राजपूत व एसआई शैलेंद्र सिंह अलावे व अन्य मौजूद थे।

Author: Dainik Awantika