शुजालपुर एसएससी में चयन होने पर सम्मान कर के छात्र-छात्राओं को दी विदाई

शुजालपुर ।   जवाहरलाल नेहरु शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर के क्रीड़ा विभाग द्वारा एसएससी जीडी में चयनित सभी छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष आलोक खन्ना, महाविद्यालय प्राचार्य राजेश शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र कुंभकार सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इस अवसर पर चयनित हुए प्रिया सिसोदिया, कविता पंवार, निकिता माली, हर्षिता परमार, पूजा परमार, राजपाल राजपूत, नरेन्द्र राठौड़, संदीप जावरिया का स्वागत करते हुए विदाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Author: Dainik Awantika