बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात सैनिक भाइयों को बहनों ने रक्षा सूत्र के साथ लंबी आयु की भेजी शुभकामनाएं
जीरापुर । वसुधैव कुटुंबकम विचारधारा के साथ चलने वाला हमारा भारत देश व इसी को सार्थक करते हमारे देश के त्यौहारों में विशेष रक्षाबंधन का त्योहार जो कि भाई-बहन के प्यार व एक-दूसरे के प्रति समर्पण की भावना को प्रदर्शित करता है। इस त्यौहार पर देश की सुरक्षा के लिए घर परिवार से कोसों दूर बॉर्डर पर हजारों सैनिक तैनात हंै। मूसलाधार बारिश हो या कड़कड़ाती ठंड या फिर जला देने वाली गर्मी, यह सैनिक हमेशा अपने देश की रक्षा के लिए देश की सीमा पर डटे रहते हैं ताकि आप और हम चेन की नींद सो सके।
नगर के रक्तदाता समूह के तत्वावधान में नारी शक्ति ग्रुप जीरापुर के संयोजन में हर वर्ष की तरह इस बार भी जैसलमेर सीमा पर तैनात हमारे सैनिक भाइयों के लिए रक्षा सूत्र नगर के विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान से एकत्रित किए जिनमें रॉयल हाइट्स हाई सेकेंडरी स्कूल, मह पब्लिक स्कूल, मां सरस्वती एकेडमी स्कूल, परफेक्ट कंप्यूटर अकैडमी, ब्राह्मण समाज महिला मंडल, भावसार समाज महिला मंडल, जायसवाल समाज महिला मंडल, समाज महिला मंडल, गोकुलधाम कॉलोनी परिवार आगर, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल ब्यावरा, महाविद्यालय के प्राध्यापकों, तृप्ति शर्मा मित्र मंडल ब्यावरा सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने लगभग 520 रक्षा सूत्र हमारे फौजी भाइयों की लंबी आयु की मंगल कामनाओं सहित रक्तदाता समूह के जय गुप्ता हेमंत पोसवाल राम दांगी, बालचंद दांगी बिट्टू को सौंपे।
इन समाज सेवियों द्वारा रक्षा सूत्र संग्रहण व सौंपने का कार्य किया गया आराधना शर्मा, विजयकांत मुंदड़ा,शरद ,विकास,अनिल सेन, प्रियंका मीणा, प्रेमलता भावसार उमा पुष्पद, ज्योति जयसवाल, गुरु प्रसाद सेन आदि ।