झारडा थाने पर नवागत थाना प्रभारी कोरी ने पदभार ग्रहण किया

महिदपुर ।  झारडा थाने पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने पुलिस लाइन से तेज तर्रार थाना प्रभारी राम कुमार कोरी को पदस्थ किया। थाना प्रभारी रामकुमार कुमार कोरी ने झारडा पहुंचकर थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया। थाना प्रभारी कोरी ने संवाददाता को बताया कि नगर एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी एवं जो भी फरियादी थाने पर आए उनकी समस्याओं का तुरंत सुनकर सही कार्रवाई हो एवं उनकी परेशानी जल्द हल हो, नशे के व्यापार सहित अवैध धंधों पर सख्ती से अंकुश लगाना प्रमुखता में रहेगा इस अवसर पर पत्रकार राहुल पोरवाल, थाना स्टॉप आदि उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika