गाडी लगाने की बात पर विवाद

शुजालपुर ।  मंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत महूघाट स्थित वेयर हाऊस पर दो युवकों में गाडी लगाने की बता को लेकर विवाद हो गया। पुलिस को फ रियादी अजय केवट पिता जगदीश निवासी राणोगंज ने कहा कि वह ड्रायवरी का काम करता है और गेहूं भरने के लिए गत दिनों सुबह गजेन्द्र वेयर हाऊस महुघाट पर पहुंचा था जहां अरविंद पिता घीसु गिरी ने अपनी गाडी लगाने की बात को लेकर विवाद करते हुए चाकू से वार किया, जिससे हाथ में चोट आई। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया।

Author: Dainik Awantika