शुजालपुर : पिता की शिकायत पर पुत्र व पौतों पर प्रकरण दर्ज

शुजालपुर ।  रेलवे से सेवानिवृत्त 70 वर्षीय कर्मचारी ने मकान खाली करने की बात को लेकर पुत्र व पौतों द्वारा धमकाने की शिकायत पुलिस को की जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। फरियादी मांगीलाल पिता आटाजी मालवीय निवासी कृष्णानगर कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि दोनों पति-पत्नी पेंशन से जीवन यापन करते हैं और दोनों लड़कों को मकान बनवा दिए। गत दिनों सुबह बड़ा लड़का कैलाश व उसकी पत्नी गंगा सहित पौते हेमंत व महेश एवं पुष्पा आए तथा उन्होंने कमरे को खाली करने के लिए कहा तथा धमकाया। जिसके कारण हमने दो तीन घंटे तक घर का दरवाजा नहीं खोला और पुलिस को फोन लगाकर बुलाया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।

Author: Dainik Awantika