वर्क प्रेशर में पुलिस जवानों का सुसाइड… 5 सालों में 402 पुलिस कर्मियों नें लिया रिटायरमेंट
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को काम के दबाव के चलते कई तरह की परेशानियां हो रही हैं, जिसकी वजह से बहुत से पुलिसकर्मी समय से पहले ही रिटायरमेंट ले रहे हैं। एक आरटीआई में पता चला है कि पिछले साढ़े पांच सालों में दिल्ली पुलिस से 402 पुलिसकर्मी रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी जिंदगी से दुखी होकर सुसाइड जैसे कदम उठा रहे हैं। 1 जनवरी 2018 से 2023 तक के दिल्ली पुलिस के अब तक करीब 35 जवान खुदकुशी कर चुके हैं। किसी जवान ने ड्यूटी के वक्त खुद को गोली मार ली तो किसी ने घर पर फंदा लगाकर खुद की जान दे दी। पुलिस कर्मियों का तनाव कम करने के लिए विभाग भी कई प्रयास कर रहा है। हर जिले में स्ट्रेस मैनेजमेंट और मेडिटेशन के सेशन कराए जाते हैं। योग और मेडिटेशन के सेशन भी होते हैं। इन सबके लिए हर जिले में एक ट्रेनिंग विंग है। साल भर ऐसे प्रोग्राम चलते रहते हैं जिसमें पुलिसकर्मी अपना तनाव कम करने का प्रयास करते हैं।