जहर खाकर दोस्त को किया कॉल, मौत

इंदौर।  मल्हारगंज में रहने वाले विनय राठौर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि विनय ने पहले जहर खाकर अपने दो दोस्तों को फोन लगाया। फोन नहीं उठाने के बाद तीसरे दोस्त ने विनय का फोन उठाया। जिस पर विनय ने उसे जानकारी दी। जिस पर विनय का दोस्त उसे एम वाय अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां लेट हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, एक और मामले में जहां एमजी रोड पर रहने वाले योगेश ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि योगेश काफी दिनों से डिप्रेशन में था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika