आईटीआई में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि आज
उज्जैन । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था महिदपुर में प्रवेश सत्र 2023 के लिये छठवे राउण्ड की सीएलसी प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। संस्था में संचालित इंजीनियरिंग के दो वर्षीय पाठ्यक्रम व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर एवं एक वर्षीय पाठ्यक्रम व्यवसाय वेल्डर में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं अथवा नजदीकी कियोस्क सेन्टर से प्रवेश पोर्टल www.bsd.mp.gov.in के माध्यम से नवीन रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग व त्रुटि सुधार की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है, जिसकी आज अन्तिम तिथि 29 अगस्त है। संस्था में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिये 31 अगस्त को प्रात: 11 बजे स्वयं उपस्थित होकर उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज करवाना अनिवार्य होगा। तत्पश्चात प्रवेश हेतु दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही इसी दिन दोपहर 12 बजे से की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय पर आईटीआई महिदपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। इस आशय की जानकारी संस्था के प्राचार्य ओमप्रकाश सोलंकी ने दी।