मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर महाकाल के लिए बन रहे असंख्य लड्डू का अवलोकन किया

30 अगस्त की सुबह भस्मारती में लड्‌डुओं का भोग लगेगा, श्रद्धालुओं में बंटेंगे

 उज्जैन।  उज्जैन आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को महाकाल का पूजन करने के पश्चात मंदिर परिसर में 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के लिए बन रहे असंख्य लड्‌डू भोग प्रसाद निर्माण का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री पुजारी प्रदीप गुरु के निवेदन पर लड्‌डू भोग निर्माण स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने अपने हाथों से कढ़ाई में घी भी डाला। प्रतिवर्ष भस्मारती के पुजारी परिवार द्वार यह लड्‌डू भोग लगाया जाता है। इस वर्ष पुजारी प्रदीप गुरु व परिवार की ओर से यह भोग लगेगा। रक्षाबंधन की अल सुबह भस्मारती में भोग लगने के बाद ये लड्‌डू प्रसाद दिनभर आम श्रद्धालुओं में वितरित होगा। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, पुजारी दिलीप गुरु भी मौजूद थे।

You may have missed