जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु 06 दिवसीय भर्ती केम्प का किया जाएगा आयोजन
राजगढ । जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु 06 दिवसीय भर्ती केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिक्यूरिटि स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 08 सितम्बर, 2023 को जनपद पंचायत नरसिंहगढ, 11 को जनपद पंचायत जीरापुर में, 12 को जनपद पंचायत खिलचीपुर में, 13 को जनपद पंचायत राजगढ में तथा 14 सितम्बर, 2023 को जनपद पंचायत सारंगपुर में प्रात: 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी एम.व्ही. संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि बेरोजगार अभ्यार्थी जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष हो, ऊचाई 156 से.मी., वजन 56 से 90 किलो, सीना 80 से 85 से.मी. हो वहां अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है। उक्त तिथियों में 10वीं की छायाप्रति, 01 फोटो, आधार कार्ड, रजिस्टेशन शुल्क 350 रूपये चयनित उम्मीदवार के लिए के साथ उपस्थित हो। इसमें एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जाएगी। औघोगिक क्षेत्र जैसे खजुराहों का मंदिर, सांची का स्तूप, दिल्ली का लाल किला, आई.डी.बी.आई. बैंक, एस.बी.आई. बैंक व गुडगांव में 12 से 15 हजार के मासिक वेतन पर रखा जाएगा। अन्य सुविधाएं पी.एफ., ग्रेज्युटी, मेडिकल सुविधा, बीमा, प्रमोशन एवं दो बच्चों की पढाई आई.पी.एस. स्कूल देहरादुन में करा सकते है।