राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैच आयोजन आज
राजगढ । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) भारत सरकार द्वारा सीपीसीआर अधिनियम 2007 के अंतर्गत गठित एक संवैधानिक निकाय है। आयोग का मुख्य अधिदेश सभी बच्चों को संविधान के विभिन्न अधिनियमों कानूनों के प्रावधानों के अंतर्गत निहित अधिकारों का लाभ लेने हेतु सक्षम बनाना है। आयोग द्वारा आंकाक्षी ब्लॉक जीरापुर में ब्लॉक स्तरीय पीठ शिविर का आयोजन 29 अगस्त, 2023 को प्रात: 09:00 बजे से आजीविका भवन जनपद पंचायत कार्यालय जीरापुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विषम परिस्थितयों में निवास करने वाले बालकों की शिकायतों बाल स्वास्थ्य, विद्यालय शिक्षा, बाल मजदूरी, बाल विवाह, योन उत्पीडन, बाल हिंसा, आधार भूत संरचना जैसे विद्यालयों, आंगनवाडी, अस्पताल, बाल गृह, छात्रावासों में कमियों व समस्याओं को बैंच द्वारा सुना जाएगा। बैंच में बालकों से संबंधी समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेगे।
सहायक नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि पीठ आयोजन स्थल पर ही कैम्प आयोजित किए जाएगे। जिनमें से आरबीएस के दल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दिव्यांगता पेंशन और दिव्यांग संबंधी सुविधा तथा उपकरण, आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड शिविर, बैंक खाता खुलने के लिए शिविर तथा राज्य और विभागों जैसे आईसीडीएस, आईसीपीएस, ट्राईबल, और अन्य योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।