मप्र में डॉक्टरों को जनवरी 2016 से 7वां वेतनमान
सीएम बोले- मूल वेतन में किया जाएगा त्रुटि सुधार संविदा कर्मचारियों को भी सरकारी लाभ मिलेंगे
ब्रह्मास्त्र भोपाल
मध्यप्रदेश के सरकारी डॉक्टरों को 1 जनवरी 2016 की तारीख से 7वें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल में इसकी घोषणा की। सीएम ने डायनामिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन स्कीम का लाभ दिलाने की मांग के जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया। इसी मांग को लेकर चार महीने पहले प्रदेश के मेडिकल टीचर्स हड़ताल पर गए थे। मुख्यमंत्री हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करने पहुंचे थे। बिल्डिंग 727 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है। इसमें दो हजार बिस्तरों समेत सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने गांधी मेडिकल कॉलेज में नए ओपीडी ब्लॉक का भूमिपूजन भी किया। सीएम के सामने नए अस्पताल का थ्री-डी प्रजेंटेशन भी दिया गया। सीएम शिवराज ने कहा, ‘सभी विभागों के डॉक्टर्स के 7वें वेतनमान के मूल वेतन में त्रुटि की शिकायत मिली है, उसमें सुधार किया जाएगा। संविदा कर्मचारियों को भी सरकारी कर्मचारियों जैसे लाभ मिलेंगे।’