सीबीआई ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पर केस किया
दिल्ली शराब नीति केस में 5 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप, नॉर्थ-ईस्ट में तबादला
ब्रह्मास्त्र . नई दिल्ली।
सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री समेत 6 अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी लोगों पर दिल्ली शराब नीति मामले में एक आरोपी से मदद के नाम पर 5 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक- पवन खत्री का नॉर्थ-ईस्ट में तबादला कर दिया गया है। जांच एजेंसी की एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री, नितेश कोहर (अपर डिवीजन क्लर्क), दीपक सांगवान (एअर इंडिया कर्मचारी), अमनदीप सिंह ढल, बिरेंदर पाल सिंह, प्रवीण कुमार वत्स (चार्टर्ड अकाउंटेंट) और विक्रमादित्य (क्लेरिजेज होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के सीईओ) शामिल हैं।