पिपलियामंडी नगर परिषद की विशेष बैठक में कई प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
पिपलियामंडी । स्थानीय नगर परिषद में 28अगस्त 2023 को परिषद की विशेष बैठक आयोजित की गई। इसी उपलक्ष्य में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया द्वारा सभी पार्षदों का स्वागत किया गया उसके उपरांत मिटिंग में रखे गए समस्त 21 प्रकरणों पर चर्चा कर सवार्नुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।
.उक्त बैठक में नगर में मेन रोड एवं विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स /बैनर /पोस्टर इत्यादि लगाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श उपरांत मनासा मार्ग पर स्थित डीवाईडर एवम् गमलों के उपर तथा नगर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा चौराहों पर फ्लेक्स /बैनर /पोस्टर इत्यादि लगाने पर पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है इसके पश्चात भी किसी के द्वारा फ्लेक्स /बैनर /पोस्टर इत्यादि लगाये जाते है तो एक हजार रुपए प्रतिदिन प्रति फ्लेक्स /बैनर /पोस्टर इत्यादि जुमार्ने का प्रावधान कर सवार्नुमति से प्रस्ताव स्वीकृत किया गया साथ ही समस्त प्रकार के फ्लेक्स /बैनर /पोस्टर इत्यादि आयोजन के ०३ दिन पूर्व लगाने तथा कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात दुसरे दिन उतारने सम्बन्धी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया । कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात दुसरे दिन नहीं उतारने की स्थिति में निकाय कर्मचारियों द्वारा उतारे जाएँगे तथा लगाने वाले व्यक्ति से 500 रुपए जुमार्ना की राशी वसूल की जावेगी । साथ ही अधिक मात्रा में फ्लेक्स /बैनर /पोस्टर इत्यादि लगाने वाले व्यक्ति से एक हजार रुपए जुमार्ना की राशी वसूल किये जाने का प्रस्ताव सवार्नुमति से स्वीकृत किया गया। डाक बंगले की दुकानों को व्यवस्थापन करने के सम्बन्ध में आगामी परिषद बैठक में पुनर्विचार करने सम्बन्धी प्रस्ताव सवार्नुमति से स्वीकृत ।
नगर मैं स्थित समस्त निजी प्लाटो/भूखण्डो की सफाई व्यवस्था मैं विचार विमर्श उपरांत सवार्नुमति से निर्णय लिया गया है की निजी प्लाटधारी को सफाई हेतु सुचना पत्र जारी किया जावे उसके पश्चात भी सफाई नहीं करने की स्थिति मै निकाय के कर्मचारियो द्वारा सफाई करवाई जावे और उसका शुल्क निजी प्लाटधारी से लिया जावे जो इस प्रकार है 1000 अथवा उससे कम वर्गफीट वाले प्लाट मालिक से राशी 500 रुपए तथा 1000 से अधिक वर्गफीट वाले प्लाट मालिक से राशी 1000 रुपए वसूल किये जाने का प्रस्ताव सवार्नुमति से स्वीकृत किया गया।
शासन निर्देशानुसार पी.एम. स्ट्रीट वेंडर बाजार बैठक अर्धवार्षिकी/वार्षिकी निर्धारण करने पर विचार विमर्श उपरांत सवार्नुमति से निर्णय लिया गया है की वर्तमान में प्रतिदिन की जा रही वसूली को ही यथावत रखा जावे ।
बैठक में रक्षाबंधन महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए बाजार में फूटपाथ /पथ विक्रेता से राखियाँ एवंनारियल विक्रय करने वाले व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की राशी वसूल नही किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव सर्वानुमति से लिया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री दिलीप गोयल, विधायक प्रतिनिधि श्री लोकेश कराड़ा, उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह सोनगरा सभापति श्री कमल गुर्जर , श्री ललित कसेरा, श्री श्रवण चौहान,श्रीमती वंदना कमल तिवारी , श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, व पार्षद श्रीमती संतोष गोवर्धननाथ योगी , श्री बलराम सोलंकी, श्रीमती विष्णुबाला कन्हैयालाल कराड़ा, श्रीमती चेतना मुकेश पोरवाल निडर,श्रीमती धापूबाई अशोक कोहली, श्रीमती माया भूपेंद्र महावर, श्री सरफराज मेव, श्री बाबूभाई मंसूरी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आरती गरवाल, उपयंत्री राजेश उपाध्याय, महावीर जैन, सुनिल साहु व निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे।