नीमच : मुकेश की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी
नीमच । देश के प्रख्यात गायक स्व मुकेश की पुण्यतिथि के अवसर पर 27 अगस्त 2023 रविवार को गीतों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।शहर के फ्रेंड्स ग्रुप नीमच के सुर साधकों ने अपने चाहते गायक को कराओके ट्रैक पर गीत समर्पित किए।नीमच शहर में गीत संगीत के चाहने वालों की कमी नहीं है।जहां सुधी श्रोता अपने चाहते गायको के गीत सुनने के लिए खींचे चले आते हैं। इस तरह क्षेत्र के सुर साधक भी अपने चहेते गायक को याद कर उनके गीत दोहराने में बेहद आनंद महसूस करते है। इसीलिए फिल्म गीत ,गजल में अपने सुरों से महकाने वाले गायको के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर उन्हें हमेशा याद करते रहे हैं। स्वर्गीय मुकेश माथुर मात्र 53 वर्ष आयु में दुनिया से-जाने चले जाते हैं कहा दुनिया से जाने वाले,, गाकर दुनिया से विदा होगए। ,जिनकी पुण्यतिथि पर 27 अगस्त रविवार को गोपाल जी गर्ग के संयोजन में स्थानीय फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा उन्हें स्वरांजलि अर्पित की गई। सर्वप्रथम सुर सम्राट मुकेश के चित्र पर ग्रुप सदस्यों ने पुष्प अर्पित किए, इसके पश्चात स्वरांजलि अंतर्गत गीतों की प्रस्तुति दी गई।जिसमें,सतीश पाटीदार, ने-एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल,,,तथा बेटी के सुरीले स्वर मे,,-किसी राह पर किसी मोड़ पर,,, गाया माहौल खुशनुमा कर दिया। वीरेंद्र जी दुबे ने- जुबां पे दर्द भरी दास्तां चली आई ,, जीवन कौशिक ने चंदन सा बदन चंचल चितवन,,लोकेश सैनी ने- कभी-कभी मेरा दिल में ख्याल आता है। गोपाल जी गर्ग ने कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे,,गाया। अनिल जी जैन- चांद सी महबूबा हो क ऐसा मैंने सोचा था,, आदि ने कार्यक्रम को अतीत में पहुंचा दिया इस तरह कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महेश जी शर्मा ने वर्चुअल अपना गीत जीना यहां मरना यहां की प्रस्तुति दी।आभार गोपाल जी ने माना।