रतलाम में बाल मित्र ग्राम अन्तर्गत कार्यशाला आयोजित

रतलाम ।  बाल मित्र ग्राम के माध्यम से बाल मित्र जिला निर्माण के लिए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में परिचर्चा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट आफिसर श्रीकांत यादव, सीडीपीओ, वीईओ बाल कल्याण, पुलिस अधिकारी, श्रम निरीक्षक, समन्वयक चाइल्ड लाइन, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।फाउण्डेशन की ब्लाक समन्वयक पूजा भाटी द्वारा जिले के बच्चों एवं वहां की समस्याओं पर काम करते हुए अपने अनुभव बताए। फाउण्डेशन स्टेट प्रोजेक्ट आफिसर श्रीकांत यादव ने बताया कि प्रदेश के ११ जिलों में कैलाश सत्यार्थी फाउण्डेशन महिला बाल विकास के साथ बाल मित्र ग्राम बनाने की दिशा में काम कर रहा है। अब तक प्रदेश में 155 बाल मित्र ग्राम बनाए गए हैं। आने वाले पांच वर्षों में प्रदेश के सभी जिलों को बाल मित्र जिला बनाया जाएगा।विकासखण्ड रतलाम ग्रामीण की 10 ग्राम पंचायतों के दस ग्रामों में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउण्डेशन के सहयोग से बाल मित्र ग्राम के रुप में विकसित करने का कार्य कर रहा है।

You may have missed