मन्दसौर : म.प्र.-राजस्थान की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से 147 किलोग्राम डोड़ाचूरा जप्त किया
मन्दसौर । म.प्र. व राजस्थान की सीमा याने राजपुरिया नाके वाय.डी. नगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की कार से 147 किलोग्राम डोड़ाचूरा जप्त किया। आरोपी कार चालक खेतों की फसल में भाग निकला।प्राप्त जानकारी अनुसार वाय.डी. नगर थाना पुलिस के सउनि. मोहन सिंगार द्वारा 28 अगस्त को राजपुरिया नाका मंदसौर प्रतापगढ रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक सिल्वर रंग की मारुती सुजुकी इक्को कार बिना नंबर की, मंदसौर तरफ से आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोकने का इशारा किया तो कार चालक अपनी कार को तेज गति से मंदसौर तरफ मोड़कर भगाकर ले गया तो सउनि. मोहन सिंगार मय फौर्स के इक्को कार का पीछा किया तो कार चालक कार को थोडी आगे रोड किनारे चालू हालत मे छोड़कर भाग निकला । कार की तलाशी लेते कार के अंदर सफेद गत्ते के कार्टून रखे मिले। इन काटूर्नों में रखी प्लास्टिक की थैलियों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा (पिसा हुआ) कुल 147 किलोग्राम भरा होना पाया गया जो थाना वायडी.नगर पर अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।