रक्षाबंधन के दिन भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवक की हत्या की घटना सामने आयी है। जहां एक भाई ने रक्षा बंधन के ही दिन अपनी बहन का सुहाग उजाड़ दिया। वह अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज था। खबरों के अनुसार हमलावरों ने श्याम नगर निवासी नीरज नंदा को धारदार हथियार और लाठी से बुरी तरह पीटा। पिटाई में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की आपसी रंजिश के चलते की हत्या हुई है। मृतक नीरज नंदा भाजपा मंडल अध्यक्ष का भतीजा है। घटना के बाद आरोपित राजेंद्र राजपूत मौके से फरार हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस फरार आरोपित राजेंद्र राजपूत की तलाश में जुटी हुई है।

Author: Dainik Awantika