इंदौर में ब्राह्मणों का श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम – ब्राह्मण बंधुओं ने हेमाद्री, दशविधि स्नान, प्रायश्चित और तर्पण-हवन के साथ किया जनेऊ परिवर्तन
इंदौर। इस वर्ष भी श्री परशुराम महासभा मध्य प्रदेश और श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश की इंदौर महानगर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से सामूहिक श्रावणी उपाकर्म का आयोजन बुधवार को प्रातः 11 बजे किया गया। इस अवसर पर हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत रामचरणदास महाराज और पंडित पवनदास महाराज ने सान्निध्य प्रदान किया। प्रो. पंडित विनायक पांडेय के आचार्यत्व में विधि-विधान से श्रावणी उपाकर्म का कार्यक्रम हुआ। पंडित अभिषेक पांडे भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम संयोजक पंडित कैलाश पाराशर, पंडित गोविंद शर्मा, पंडित पवन शर्मा, पंडित अनूप शुक्ला ने बताया कि प्रातः काल 11 बजे से हेमाद्री, दशविध स्नान, प्रायश्चित ,तर्पण ,जनेऊ परिवर्तन और हवन के साथ श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विप्रजन, विद्ववतजन, परशुराम महासभा, परशुराम सेना के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर पंडित किशन ( चारभुजा नाथ मंदिर) पंडित लीलाधर शर्मा, पंडित गणेश शास्त्री, पंडित आदित्य पाराशर, पंडित विश्वास शर्मा,पंडित कैलाश गोवला, परशुराम सेना के प्रदेश प्रवक्ता पंडित दीपक शुक्ला, परशुराम सेना इंदौर महानगर के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष पंडित मोनेश जोशी, खजराना गणेश मंदिर के आचार्य पंडित रमेश शर्मा, गौ सेवा विभाग के पंडित मनोज तिवारी सहित करीब सभी ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी, ब्राह्मण समाजजन के साथ ही सभी जनेऊधारी बंधु एवं जनेऊधारी बटुकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।