किसानों के हित में शिवराज की योजना हुई कारगर- मुख्यमंत्री ने 11 लाख से ज्यादा डिफाल्टर किसानों की बकाया ब्याज राशि कर दी माफ

उज्जैन।

किसानों को संकट से उबारने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की है। यदि कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल को छोड़ दिया जाए तो मुख्यमंत्री चौहान ने करीबन 18- 19 वर्षों में किसानों के हित में निर्णय लेते हुए प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों का 2123 करोड़ का ब्याज माफ किया है। ब्याज माफी योजना में जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों से संबद्ध प्राथमिक साख सहकारी समितियां के 2 लाख रुपये तक के 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों पर बकाया ब्याज की राशि माफ की गई है। प्रदेश के उन सभी किसानों को जो कि फसलों के नुकसान या अन्य कारणों से ब्याज नहीं भर पा रहे थे और डिफाल्टर हो गए थे, उनके ब्याज की राशि सरकार द्वारा भरी गई। ब्याज माफी योजना से प्रदेश के 11 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिला।

ऐसे सभी किसान जो डिफाल्टर होने के कारण सामान्य कृषकों की तरह खाद बीज और अन्य सामग्री नहीं ले पा रहे थे, वह अब ब्याज मुक्त होकर सामान्य किसान की तरह लेनदेन कर रहे हैं। किसानों के लिए यह एक बहुत बड़ी फायदेमंद योजना रही है जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में जारी की। ऐसे किसानों को कृषि कार्य हेतु खाद उपलब्ध कराने के लिए विशेष सुविधा दी गई। जितनी राशि किसान द्वारा अपने ऋण खाते में नगद जमा की जाएगी, उतनी राशि तक का खाद वे समिति से ऋण के रूप में प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 तय की गई है। इस तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में किसानों के हित में कई कार्य हुए और यही कारण है कि उन्हें किसान पुत्र कहा जाता है।

You may have missed