आगर रोड स्थित राजीव नगर कॉलोनी की बिजली गुल अंधेरे में मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
उज्जैन । आगर रोड स्थित राजीव नगर कॉलोनी में रक्षाबंधन के दिन शाम को बिजली गुल हो जाने की वजह से कॉलोनी के रहवासियों ने अंधेरे में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। लोगों के घरों में देर रात तक बिजली गुल रही। क्षेत्रीय लोग बिजली गुल हो जाने के बाद बिजली विभाग में शिकायत करते रहे। लेकिन कोई भी विद्युतकर्मी उनके क्षेत्र की लाइन सुधारने नहीं पहुंचा। रात 9:00 बजे बाद भी अंधेरे में डूबा रहा राजीव नगर कॉलोनी। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि विद्युत मंडल के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन कर शिकायत की थी और मनीष यादव ने हमारी शिकायत लिखी थी। लेकिन शिकायत के बाद भी कोई नहीं पहुंचा।
जब वापस फोन लगाकर लाइट सुधारने के लिए टीम पहुंचाने की मांग की गई तो कहा गया कि विद्युत मंडल की टीम आपके क्षेत्र में पहुंच गई है और विद्युत लाइन सुधर गई है। लेकिन उसके बाद भी राजीव नगर की गली नंबर 2 में विद्युत लाइन नहीं सुधारी गई थी। लोगों ने अंधेरे में ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। रहवासियों का कहना था कि बाहर क्षेत्र की सड़क की स्ट्रीट लाइट चालू है लेकिन घरों में लाइट नहीं है। रक्षाबंधन का त्यौहार है घर पर राखी का त्यौहार मनाने की तैयारी चल रही है। हमारे क्षेत्र का वल्लभनगर झोन पड़ता है वहां भी शिकायत करने के बाद अधिकारियों ने विद्युत लाइन सुधारने के लिए टीम नहीं पहुंचाई।