उज्जैन लॉबी स्थानांतरण मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों का समर्थन
उज्जैन । रतलाम मंडल के रेल प्रशासन द्वारा लोको पायलट मेल एक्सप्रेस के पदोन्नति आदेश मैं उज्जैन से लोको पायलट पैसेंजर को इंदौर स्थानांतरित करने के मनमाने आदेश जो कि संगठनों की रेल प्रशासन के साथ हुई बैठक में बनी सहमति के खिलाफ निकाले गए थे।
इस आदेश के विरोध में जोरदार आंदोलन के साथ पिछले दस दिन से अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। उज्जैन लॉबी बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एस.एस. शर्मा और अभिलाष नागर के आह्वान पर आज उज्जैन स्टेशन पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसमें पूर्व केन्दीय श्रम मंत्री एवम सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया एवं पूर्व नगर निगम सभापति प्रकाश चित्तौड़ा, डॉ. विमल गर्ग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, उज्जैन सराफा एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है।
सयुक्त संघर्ष समिति के एस के यादव, रविन्द्र उपाध्याय, राजेश दीक्षित, नरेंद्र सहगल, अनिल चौबे आप सभी का आभार प्रकट करते है और आपकीं जागरूकता एवम उज्जैन हित के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते है।
उज्जैन बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा समिति की भूख हड़ताल पर दसवें दिन विजय सिंह मीणा, संजय मीना, संजय मीना ने भाग लिया।