श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण उत्सव में दो माह हुई भस्मारती की पूर्णाहुति51 किलो लड्डूओं का लगाया भोग, गुरूपूर्णिमा से प्रारंभ होकर पूरे श्रावण मास, अधिकमास में हुआ आयोजन
उज्जैन । श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर पर 2 माह तक चले श्रावण उत्सव की भस्मारती का समापन कर 51 किलो लड्डुओं का भोग लगाया गया व प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर पैतृक पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि फ्रीगंज क्षेत्र के सबसे प्राचीन श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर पर प्रकटेश्वर महादेव की स्थापना समय से श्रावण माह में पूरे महीने भस्मारती की जाती रही है जो गुरूपुणीर्मा से प्रारंभ होकर श्रावण की पुर्णिमा पर लड्डुओ का भोग लगा कर पूर्ण की जाती है। इस वर्ष पूरे दो माह भोलेनाथ का अष्टोतर शतधारा अभिषेक प्रत्येक सोमवार को भी किया गया व भगवान का प्रति सोमवार संध्या झुला डालकर विशेष श्रंगार किया गया। साथ ही सभी उज्जैन वासीयों के कुशल व मंगल की कामना की गई। उक्त संपुर्ण कार्यक्रम का आयोजन पुजारी परिवार द्वारा किया जाता रहा है।