महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए 16 शिक्षक
उज्जैन । शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्गीय हाजी रफीक अहमद सिद्दीकी की स्मृति में जज्बा सोशल फाउंडेशन के वार्षिक आयोजन प्रतिभा सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल कर्नाटक थावरचंद गेहलोत मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस आयोजन में उज्जैन और निकटवर्ती जिलों के 16 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए महामहिम के कर कमलों से सम्मानित किया गया साथ ही 10 वीं और 12 वीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 250 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जज्बा के जमीर उल हक और नईम खान ने बताया कि कालीदास अकादमी के पंडित सूर्य नारायण व्यास संकुल में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम ने शिक्षा को समर्पित आयोजनों में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया। जज्बा के फरीद कुरेशी और समीर उल हक ने बताया कि महामहिम राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के ही माध्यम से कोई राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। आपने कहा कि जिस प्रकार पश्चिमी देशों में शत प्रतिशत साक्षरता दर उन्हें अन्य देशों से आगे कर देती है वैसे ही भारत भी शीघ्र ही विश्व के अग्रणी राष्ट्रों में खड़ा होगा। आपने कहा कि ये देश हर भारतवासी का है और राष्ट्र निर्माण में सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपने कहा कि जज्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा समाज हित में जो कार्य किए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय हैं और भविष्य में भी वह इस संस्था से ऐसे ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर अपनी सक्रियता बनाए रखने की अपेक्षा करते हैं।