डॉक्टर की लापरवाही से चली गई 19 वर्षीय नौजवान की जान

उज्जैन । डॉक्टर की लापरवाही से 19 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। मृतक युवक के पिता ने डॉक्टर को झोलाछाप बताते हुए उसकी डिग्री की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग कलेक्टर से की है। अमृत नगर पंवासा में निवासरत इंदरलाल यादव ने बताया कि उनके 19 वर्षीय बेटे सावन यादव का 6 अगस्त 2023 को स्वास्थ्य खराब होने पर क्षेत्रिय चिकित्सक डॉ. मोहन चावड़ा निवासी पाण्डयाखेड़ी से इलाज करवाया। सुबह लगभग 12 बजे डॉ. चावड़ा ने उसे बाटल चढा दी और बोला कि एक घंटे में बाटल पूरी हो जावेगी आता हूं और इसी बीच अचानक मेरे पुत्र को ठंड लगने लगी, जो बॉटल डॉ. चावड़ा लगाकर गए थे वह एक घंटे की बजाय 15 मिनिट में खाली हो गयी, वे दवा बतला गये थे वह दवा सावन को दी और उसके पश्चात उसका शरीर फटने लगा, हालत खराब होने पर सीधे ही सहर्ष हास्पीटल कोठी मक्सी लिंक रोड पर लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर मंगल ने कहा कि इसका इलाज किसने किया तो पिता ने डॉ चावडा का रिफरेंस देकर उनसे फोन पर बातचीत करवा दी। डॉ. चावडा का मोबाईल नंबर 9826455246 पर बात हुई तो करीबन 1 घंटे के पश्चात डॉ चावडा वहां आ गये और डॉ. मंगल व चावडा के बीच क्या बात हुई हमें पता नहीं लेकिन 6-7 अगस्त की मध्य रात्रि के पश्चात बच्चे की जान चली गई। जबकि उसे उक्त रात को वेंटीलेटर पर रखा गया था और डॉक्टर चावड़ा वहां से भाग निकला। इंदरलाल यादव ने आरोप लगाया कि डॉ. चावड़ा पाण्डयाखेडी मक्सी रोड पर चावड़ा क्लीनिक के नाम से चिकित्सा का व्यवसाय करते है, फर्जी डिग्री धारी है, ऐसी जानकारी मिली है तथा होम्यापैथ से जुड़कर ऐलोपैथी का इलाज कर क्षेत्रवासी गरीब हरिजन वर्ग के लोगों के साथ खुली लूट खसोट कर रहे है।