तराना : कांग्रेस के शासनकाल में मध्य प्रदेश में सड़कों की हालत क्या थी सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क ऐसी स्थिति थी- भाजपा प्रत्याशी गोयल

तराना । भाजपा के शिर्ष नेतृत्व के निर्देशन एवं जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला जिला महामंत्री एवं तराना विधानसभा संयोजक नाहरसिंह पवार के मार्गदर्शन में तराना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल ने सोमवार को भाजपा माकड़ौन मंडल क्षेत्र के ग्राम कपेली , चाकिया , रत्नाखेड़ी ,बुखारी , मनासा , सालनाखेड़ी , रहवारी , अरूखेड़ी , बगवाड़ा सहित अनेक ग्रामों में जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा की मोदी सरकार व प्रदेश कि शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। जनसंपर्क के दौरान हर गांव में भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल व भाजपा पदाधिकारियो का पुष्प वर्षा शाल श्रीफल भेंट कर व साफा बांध कर विजय तिलक लगाया पूरा सहयोग देकर कमल के फूल पर मोहर लगाकर आपको विजय श्री प्राप्त हो ऐसा आशीर्वाद प्रदान किया।
साथ ही ग्राम पंचायत कपेली में लाड़ली बहनों ने भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल को रक्षा सूत्र बांधकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही जनसंपर्क के दौरान सहज सरल भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 2003 के पहले कांग्रेस के शासनकाल में मध्य प्रदेश में सड़कों की हालत क्या थी सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क ऐसी स्थिति थी किसानों के लिए ना बिजली थी ना पानी था हर तरह से किसान परेशान था 2003 में भाजपा पार्टी ने मुझे टिकट दिया और आपके आशीर्वाद से मैं विधायक बना और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी पहले विधायक निधि के 20 लाख हमें मिलते थे।उस समय भी हमने विकास कार्य किया और लगातार 2003 के बाद मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और चहुमुखी विकास पूरे प्रदेश में किया आज हर गांव गांव खेत खेत तक प्रधानमंत्री सड़क मुख्यमंत्री सड़क बनाई और बड़े-बड़े पुल पुलिया, किसानो के सिंचाई के लिए बड़े बड़े तालाब डेम बनाए गए और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व भाजपा के विधायक अनिल फिरोजिया तराना विधानसभा में नर्मदा सिंचाई परियोजना लेकर आए जिससे तराना के सभी किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है।
जनसंपर्क में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता जीवनसिह लोध ,माकडोन मंडल अध्यक्ष पप्पूसिंह चंद्रावत , माकडोन मंडल उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि गोकुलसिह यादव , भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसिंह बडाल , वरिष्ठ नेता पन्नालाल काकू ,माकड़ौन मंडल महामंत्री अरुण गामी ,सीताराम चौहान , किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जगदीश गुर्जर , जीवनसिह कपेली ,कनासिया मंडल उपाध्यक्ष राजेश जोशी , रायसिह परमार सरपंच ,कनासिया मंडल मिडिया प्रभारी व पत्रकार शिवनारायण गुर्जर , सरपंच राजपालसिंह कपेली , सरपंच कमलसिंह गुर्जर बुखारी सहित बूथ अध्यक्ष बूथ टोली शक्ति केंद्र संयोजक प्रभारी सहित भाजपा के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे जानाकारी भाजपा मीडिया प्रभारी शिवनारायण गुर्जर ने दी।