श्री नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी निकली

बिछड़ौद। श्रावण माह के आठवें सोमवार को बाबा श्री नीलकंठेश्वर महादेव की शाही और आखरी सवारी बड़ी धूम- धाम से निकाली गई। सवारी में बड़ी संख्या में शिव भक्त बाबा की भक्ति और दर्शन- पूजन को लेकर शामिल हुए। मंदिर और सवारी में भगवान शिव की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया। सवारी में शिव भक्त झांज- मजीरा बजाते तो झुमते- गाते हुए चलें। अनेकों शिव भक्त बोल- बम के साथ भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए चलें।
गांव में सवारी का व्यापारियों और ग्रामिणों ने जगह- जगह पूजन करते हुए पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सवारी में ग्राम पंचायत बिछड़ौद (खालसा) और (इस्तमुरार) सहित अनेकों संगठनों और संस्थानों ने केला, खिचड़ी, दूध आदि का वितरण किया। सवारी में शिव- पार्वती सहित अन्य झांकिया भी निकाली गई, जोकि आकर्षक का केंद्र रही। सवारी गांव के प्रमुख मार्गों से होकर वापस मंदिर परिसर पहुंची, जहां महाआरती कर महाप्रसादी बांटी गई। इस दौरान सैंकड़ों शिव भक्त शामिल हुए।