मुख्यमंत्री महिदपुर-नागदा बाय-पास की स्वीकृति प्रदान करें-नवलखा

महिदपुर ।  महिदपुर-नागदा व्हाया मुण्डला परवल, हिड़ी, बोरखेड़ा, पित्रामल, मोहना, बनबना होकर नागदा-उज्जैन मार्ग पर पहुंचने पर दूरी करीबन 27 किमी. की है किन्तु यदि महिदपुर व नागदा की सभी जनता व विभिन्न राजनैतिक दल व निर्वाचित जनप्रति दृढ़ इच्छाशक्ति से सामुहिक प्रयास कर ग्राम बनबना के तालाब के उत्तर-पश्चिम छोर (किनारे) से सिर्फ एक मीटर ऊंचा सड़क मार्ग बनवाने में सफल होते है तो उक्त मार्ग रांगोली गार्डन के पास से निकलकर सीधे महिदपुर रोड़-नागदा मार्ग से जुड़ जावे तो नागदा महिदपुर की दूरी भी लगभग 6 किमी. कम हो जावेगी जिससे समस्त प्रकार के वाहनों, भारी वाहनों का प्रवेश नागदा में नहीं होकर सीधो, सरल व शार्ट रुट भी बन जावेगा व भारी वाहनों का प्रवेश स्वत: की नागदा में नहीं होगा। इस प्रकार महिदपुर नागदा बायपास बनने से खाचरौद, जावरा, रतलाम के यातायात में भी सुगमता रहेगी वहीं ताल, आलोट के रास्ते महिदपुर रोड़, नागदा यातायात भी बायपास होकर उज्जैन आवागमन का मार्ग बन जावेगा जिससे समय, ईधन व खर्च की भी बचत होगी। उक्त मांग प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक नवलखा ने करते हुए म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से करते हुए जनहित के उक्त सुझाव पर आर्थिक एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।

Author: Dainik Awantika