महिदपुर में भारतीय जनता पार्टी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अल्पवर्षा से खराब हुई खरीफ फसल का सर्वे करवाकर राहत राशि देने की मांग रखी

महिदपुर ।  तहसील कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी ने एसडीएम बृजेश सक्सेना से मुलाकात की। साथ ही महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में अल्पवर्षा के कारण खरीफ फसल सोयाबीन का सर्वे करवाकर राहत राशि एवं बीमा राशि स्वीकृत करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
भाजपा नेता पदमसिंह आंजना ने जानकारी देते हुए बताया कि महिदपुर विधानसभा में महिदपुर के 114 गांव, झारडा के 113 गांव और नागदा के 22 गांवों में अल्पवर्षा हुई है। जिसके कारण खरीफ फसल सोयाबीन का अधिकांश गांव में 55 से 60 प्रतिशत नुकसान हो गया। जिसको लेकर किसान चिंतित है। ऐसे में राजस्व विभाग और कृषि विभाग की संयुक्त समिति बनाकर गांवों में फसलों का सर्वे करवाया जाए। साथ ही किसानों को फसल में हुए नुकसान के लिए राहत राशि और बीमा राशि स्वीकृत की जाए।
इस दौरान जिला मंत्री अन्नपूर्णा परमार, शिवनारायण सूर्यवंशी, संदीप व्यास, उमा पांडे, तेजू सिंह, संजय सिंघानिया, रीता बडगुर्जर, भीम दावरे, देवेंद्र उद्धव सहित भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Author: Dainik Awantika