विधायक मुरली मोरवाल ने विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों की अनुशंसा की
रुनिजा । बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल ने विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर अपने विधानसभा क्षेत्र विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 15 लख रुपए की अनुशंसा कर स्वीकृति दी। इस संदर्भ में विधायक मोरवाल ने संयुक्त संचालक सांख्यिकी विभाग उज्जैन को पत्र लिखकर रुनिजा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विभिन्न निर्माण कार्यों की अनुशंसा अपनी विधायक निधि से निर्माण कार्यों की अनुशंसा की है। जिसमें बालोदा कोरन में प्रधानमंत्री रोड से देवरूंदी पहाड़ी तक सीमेंट कंक्रीट 2 लाख 50 हजार, खेड़ावदा में बालू भील के घर के सामने सीसी रोड के लिए 2 लाख तथा खेदावड़ा में ही कब्रिस्तान में तार फेंसिंग के लिए 50 हजार, के साथ रुनिजा पंचायत में ग्राम चौपाल स्थायी शेड निर्माण हेतु 3 लाख इसके अलावा माधोपुरा में चंपा भाई के घर से अहमद अली के घर तक सीमेंट कंक्रीट के लिए 2 लाख, वीरिया खेड़ीपंचायत के अंतर्गत रणवदा में शमशान शेड के लिए 2 लाख, खंडोडा पंचायत के अंतर्गत सीमलावदा में वीरेंद्र सिंह के घर से अर्जुन सिंह के घर तक 2 लाख तथा बड़ागांव में श्मशान घाट में तार पेंटिंग के लिए 50 हजार तथा खरसोद कला पंचायत के अंतर्गत रावदिया रोड से रामेश्वर मंदिर तक 50 हजार की अनुशंसा की है।
उक्त समस्त निर्माण कार्यों के लिए निर्माण एजेंसी संबंधित पंचायत रहेगी ।विधायक मोरवाल द्वारा 15 लख रुपए के निर्माण कार्यों की विभिन्न पंचायत में स्वीकृति प्रदान करने पर सभी पंचायत के सरपंच एवं नागरिक ब ने विधायक मोरवाल का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।