नीमच जिला जेल में कैदियों ने मनाया रक्षाबंधन

नीमच । बुधवार को जिलेभर मे रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। नीमच जिला जेल मे भी कैदियों ने रक्षाबंधन पर्व बहनों से राखी बंधवाकर मनाया । भाई बहनों के लिए यह त्यौहार अटूट विश्वास रखता है। राखी बांधकर बहन अपने भाई के स्वस्थ रहने और दीघार्यु होने की कामना करती है। भाई भी जीवन भर अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। भाई बहन के प्यार के प्रतीक राखी के त्योहार पर पारिवारिक वातावरण से अलग हटकर नीमच के जिला जेल का दृश्य एक अलग ही अनुभूति की उपस्थिति करा रहा था। यहां जेल में बंद कैदियों के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए सैकड़ो की संख्या में भाई बहन नीमच केकनावटी जिला कारागृह में पहुंचे। जेल प्रबंधन और जेल अधीक्षक प्रभात कुमार नेभी इस मौके पर खास इंतजाम किए ।जेल में बुधवार व गुरुवार 2 दिन राखी मनाई जाएगी। आज महिला कैदियों ने अपने हाथों से बनाई गोबर की राखियां अपने भाईयों की कलाई पर बांधी। भाइयों ने बहनों को चुनरी ओढ़ाई, आशीर्वाद दिया, कपड़े भेंट किए। एक दूसरे को गले लगाकर पवित्र प्रेम बंधन को प्रकट किया। मिठाई खिलाकर रिश्तो की मिठास को और अधिक प्रगाढ़ता दी। भाई बहनों ने कैद से जल्दी घर लौटने की कामना की। पुरुष कैदियों से मिलने के लिए भी बड़ी संख्या में बहने पहुंची। बहनों ने राखियां बंधवाकर भाइयों को दिल खोल कर दुआएं दी। जेल में भीगी पलकों से भाई बहन के मिलन के यह भावुक क्षण एक दूसरे के लिए संजोकर रखने वाले यादगार पल रहे।