बड़वानी : एमबीबीएस में चयन होने पर अस्तित्व यादव को किया मंत्री जी ने सम्मानित

बड़वानी ।  हर माता-पिता का सपना होता है उसका पुत्र बड़ा होकर उनका नाम रोशन करें, आज नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में सफल होकर तुमने शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा एमबीबीएस में दाखिला लिया है। निश्चित रूप से यह तुम्हारे कठिन परिश्रम और मेहनत को दिखाती है। आज तुम्हारा सम्मान करके मैं स्वयं भी सम्मानित महसूस कर रहा हूं तुम सभी मेडिकल में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत हो, सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेकर यह सिद्ध कर दिया कि अभाव में भी यदि परिश्रम किया जाए तो सफलता निश्चित से प्राप्त होती है। उक्त बाते शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ शिक्षक  अजय यादव के पुत्र अस्तित्व यादव का शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा में चयन हो जाने पर केबिनेट मंत्री  प्रेमसिंह पटेल ने  अस्तित्व यादव को श्रीफल और पुस्तक भेंट कर सम्मानित करते हुए कही।  अस्तित्व यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जो विद्यार्थी मेडिकल में प्रवेश हेतु प्रयत्नशील रहता है । उसे लगातार परिश्रम करना चाहिए, सफलता जरूर प्राप्त होती है। शिक्षक  अजय यादव ने बताया कि  अस्तित्व यादव ने नीट 2023 में 573 अंक प्राप्त कर शासकीय मेडिकल कॉलेज में अपना चयन सुनिश्चित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष  अश्विनी निक्कू चौहान,  कृष्णा गोले, भगवती प्रसाद शिंदे, जया शर्मा, कुमारी अदिति यादव, डा आरएस मुजाल्दा, प्राचार्य  आरएस जाधव, शिक्षक  अनिल मिश्रा, जगदीश गुजराती, कैलाश बडोले उपस्थित थे।