कांग्रेस ने आमजन को कमलनाथ की सभा में आने का पीले चावल देकर निमंत्रण दिया
नीमच । पूर्व सीएम व प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के नीमच आगमन की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है। जिले में चुनावी माहौल बनता जा रहा है। जिले के कांग्रेसी भी आमजन के बीच पहुंच कमलनाथ की सभा में आने के लिये निमंत्रण दे रहे है। जिले में जगह-जगह स्थानीय नेता व विधानसभा के दावेदार काँग्रेसजनों व अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसम्पर्क कर आमजन को कमलनाथ की सभा में आने का बुलावा देने मंगलवार की शाम को जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष शहर राकेश अहीर, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल, काँग्रेस नेता सुरेश पटेल, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना, धर्मेन्द्र परिहार, पूर्व पार्षद नवीन नागदा, पीतांबर बागोरा, पार्षद प्रतिनिधि हुसैन कारपेंटर, पार्षद प्रतिनिधि बलवंत यादव, दिग्विजयसिंह आमलीखेड़ा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव, पूर्व पार्षद विनोद बोरीवाल, भुवानीशंकर पेंटर, लोकेश रियार, छात्र नेता मनीष कदम, दुरार्नी भाई आदि काँग्रेसजन नीमच सिटी पहुंचे। नीमच सिटी में पिपली चौक से घर घर जनसम्पर्क करते हुए आमजन को कमलनाथ की सभा में आने का पीले चावल देकर निमंत्रण दिया और जनहितेषी योजनाओं का पेंपलेट वितरण किया। इस अवसर पर सबसे आगे डीजे चल रहा था जिसमें काँग्रेस की जनहितेषी योजनाओं की जानकारी के साथ कमलनाथ की सभा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा था। इस तरह शहर कांग्रेस के पोस्टर से पटने के बाद प्रचार डीजे झंडे पोस्टर से चुनावी माहौल गरमाया।