मन्दसौर : 11 हजार रू. नगदी व सट्टा उपकरण के साथ आरोपी गिरफ्तार

मन्दसौर । जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र के ग्राम रूनिजा में यात्री प्रतिक्षालय के पीछे राजस्थान के युवक को सट्टा अंक लिखते हुए पकड़ा। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी वाजीद पिता वाहिद खान उम्र 35 वर्ष निवासी डग जिला झालावाड़ राज. को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 हजार 70 रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये।

Author: Dainik Awantika