इंदौर में 101 से ज्यादा जोड़ों ने किया पार्थिव शिवलिंग का निर्माण
इंदौर । नशे से हर व्यक्ति को हमेशा दूर रहना चाहिए। जीवन में नशा कभी नही करे। नशे से जीवन, घर,और परिवार बिगड़ता है। जीवन में सिर्फ भक्ति का नशा करे। इससे महादेव सारे दुखो को हर लेते है। जीवन में हमेशा सनातन धर्म की रक्षा जरूर करे,कभी भी किसी व्यक्ति की निंदा और बुराई नही करना चाहिए।जीवन में कितना भी दुख हो प्रसन्न रहो। हमेशा हमे प्रसन्न रहना चाहिए। यह बातें पं. सतीशचंद्र सुदर्शन शर्मा ने नंदा नगर स्थित गणेश मंदिर परिसर में आयोजित शिव महापुराण कथा के आठवें दिन कही। उसके पहले सुबह 101 जोड़ों द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण और अभिषेक किया गया।कथा के पहले सुबह 101 जोड़ों द्वारा वेद मंत्रोच्चारों के बीच पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। आचार्य पंडितों की उपस्थिति में पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया। उसके बाद महाआरती की गई। पार्थिव शिवलिंग निर्माण में भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए। पूरा परिसर ओम नम: शिवाय के मंत्रों से गूंज उठा। यजमान गजेंद्र सिंह चौहान, सुरेश शिंदे सहित अन्य बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।