वैष्णोदेवी जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनें बामनिया स्टेशन पर रुकेगी

इंदौर ।  पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों का बामनिया स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। सांसद गुमान सिंह डामोर 30 अगस्त को इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ करेंगे। लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी। इससे माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव प्रायोगिक रूप से शुरू किया गया हैं।बामनिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णोदेवी एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से 31 अगस्त से चलने वाली बामनिया में शाम 6.52 बजे ठहराव देगी। गाड़ी संख्या 12472 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 30 अगस्त से चलने वाली बामनिया में सुबह 7.20 बजे रुकेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, गांधीधाम से तीन सितंबर से चलने वाली बामनिया शाम 6.52 बजे एवं गाड़ी संख्या 12474 श्री मातावैष्णो देवी कटरा- गांधीधाम एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 31 अगस्त से चलने वाली बामनिया सुबह 7.20 बजे रुकेगी।