शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी एनसीबी के आॅफिस पहुंचीं

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी शनिवार को एनसीबी के आॅफिस पहुंची हैं। एनसीबी ने उन्हें ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि ददलानी से आर्यन खान के बारे में भी सवाल-जवाब हो सकते हैं। ददलानी के हाथ मे एक डॉक्यूमेंट था, जो पूरी तरह सील पैक था। वहीं, अनन्या पांडे ने एनसीबी की पूछताछ में बताया कि वो वीड की सप्लाई के धंधे के किसी व्यक्ति से टच में नहीं हैं। उनका एक दोस्त है, जो कि एक नामी रसूखदार शख्स है, वही इसे अरेंज करता है।

Author: Dainik Awantika