सराफा बाजार में कम वजन के गहनों में सीमित मांग देखी गई
इंदौर । सराफा बाजार में कम वजन के गहनों में सीमित मांग देखी गई, जिससे सोने के दाम मजबूती पर टिके हुए हैं। सोना कैडबरी इंदौर में 60325 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी आंशिक सुधरकर 74450 रुपये प्रति किलो बोली गई।वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता बराबर बनी रहने से वायदे में धीमी गति से बढ़त जारी रही। कामेक्स पर सोना सात डालर बढ़कर 1925 डालर प्रति औंस और चांदी पांच सेंट बढ़कर 24.36 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। ज्वेलर्स का मानना है कि विदेशों में चल रही तेजी को ध्यान में रखते हुए आगे भारतीय बाजारों में तेजी की उम्मीद की जा रही है। कामेक्स सोना ऊपर में 1925 तथा नीचे में 1919 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.36 व नीचे में 24.13 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।सोना कैडबरी रवा नकद में 60325 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60435 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55370 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।