4 ग्रामों में बिजली की समस्या को देखते हुए ट्रांसफार्मर के लोड में वृद्धि की सौगात
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने विभिन्न ग्रामों में बहनों से राखी बंधवाई
उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार 31 अगस्त को उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में बहनों से राखी बंधवाई और उनके परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना देते हुए उन्हें रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने क्षेत्र के चार ग्रामों में बिजली की समस्या को देखते हुए ट्रांसफार्मर के लोड में वृद्धि कर ग्रामीण उपभोक्ताओं को सौगात दी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने सर्वप्रथम ग्राम डेंडिया में भाई-बहन के अटूट प्रेम के पावन पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर धर्म के भाई होने के नाते बहनों से राखी बंधवाई। राखी बंधवाने के पश्चात उन्होंने बहनों को उपहार भेंट किये। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हाल ही में सरकार ने गैस सिलेण्डर के दाम में कमी की है। सरकार की अनेक योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को पक्के मकान बनाने की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि हम सब आत्मीयता के साथ मिलजुल कर रहें। समय के साथ बदलाव आया है। इसी बदलते समय के साथ क्षेत्र में कई विकास के काम हुए हैं और लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम सड़कों से जुड़ गये हैं और जो गांव नहीं जुड़े हैं, उन्हें भी सड़कों से जोड़ने का काम किया जायेगा। सुख-दु:ख में आपका धर्म का भाई सदैव साथ में तत्परता के साथ खड़ा रहेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ग्राम लिंबापिपल्या में पांच लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन किया। इसी ग्राम में दुर्गा मन्दिर परिसर बहनों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम में दो 100 केव्हीए के नवीन ट्रांसफार्मर की सौगात दी गई है। लिंबापिपल्या ग्राम चारों ओर सड़क मार्ग से जोड़ दिया गया है। इसी तरह क्षेत्र के ग्राम फतेहाबाद में 25 से 63 केव्हीए एवं 100 केव्हीए के नवीन ट्रांसफार्मर, ग्राम कांकरिया में दो 100 केव्हीए एवं नवाखेड़ा में भी दो 100 केव्हीए के नवीन ट्रांसफार्मर की सौगात दी जा रही है। इस अवसर पर रवि वर्मा, योगेश शर्मा, ग्राम पंचायत डेंडिया की सरपंच सावित्रा नरेंद्र पोरवाल, करण पटेल काका, लिंबापिपल्या ग्राम पंचायत की सरपंच विजयादेवी बसंतीलाल, ग्रामीणजन, बड़ी संख्या में बहनें आदि उपस्थित थे।