अटल सिटी बस बेहाल, घिसे-पिटे टायर पर चल रही कंडम बसें, फटा टायर

शास्त्री ब्रिज पर हादसा होते- होते बचा, 7-8 सवारियां थीं, घबराकर नीचे उतरीं, 2 घंटे तक एक लेन का ट्रैफिक रहा प्रभावित

इंदौर। कंडम बॉडी के बाद अब सिटी बस घिसे टायरों पर चल रही हैं। गुरुवार दोपहर एक बस का टायर शास्त्री ब्रिज पर फूट गया। बस में 7-8 सवारी थी जो घबराकर उतर गईं। बस वहीं खड़ी हो गई और दो घंटे तक यातायात बाधित होता रहा। इसके बाद डिपो से कर्मचारी आए और टायर बदलकर बस ले गए। इस बीच हजारों वाहन चालक परेशान होते रहे।
अटल सिटी बस (एमपी 09-पीए-0594) का घिसा हुआ अगला टायर फटा था। इससे रीगल तिराहे तक लंबी लाइन लग गई। इसके बाद एक ट्रैफिक कर्मी और ट्रैफिक मित्र अरुण घोलप ने व्यवस्था संभाली। उन्होंने दो कारें लगाकर बड़े वाहनों को डायवर्ट किया, छोटे वाहनों को बस के पास से निकालने लगे।
अटल सिटी बस की जनसंपर्क अधिकारी माला सिंह ठाकुर का कहना है कि हम लगातार मेंटेनेंस कर रहे हैं। यह मामला तकनीकी रूप से हुआ है। इसके लिए सभी ऑपरेटर्स और ड्राइवरों को ट्रेनिंग भी देते हैं कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए कि लोगों को परेशानी न हो। इस मामले को भी दिखवा रहे हैं।

Author: Dainik Awantika